कैबिनेट मंत्री बनने के बाद डंग ने बाबा महाकाल से आशीर्वाद लिया, कहा- उपचुनाव में 24 की 24 सीट भाजपा जीतेगी

उज्जैन. शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद शनिवार काे पहली बार सुवासरा से कांग्रेस विधायक रहे हरदीप सिंह डंग महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्हाेंने यहां पूजन-अर्चन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंत्री डंग ने कहा कि कि आने वाले चुनाव में 24 की 24 सीट भाजपा जीतेगी।
कमलनाथ के घोड़े वाले बयान पर उन्होंने कहा- वह घोड़ा कहें या कुछ भी कहें, कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि अब कमलनाथ के पास बोलने के अलावा कोई काम बचा नहीं है। जब संभालना था, तब संभाल नहीं पाए। अब जो कहना है- कहें, भगवान सबको सद्बुद्धि दे।
पीएम और सीएम की तारीफ की
डंग ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह की तारीफ की। कहा- देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने लगातार किसानों के लिए, सैनिकों के लिए, आम जनता के लिए जो कदम उठाए हैं, मैं मानता हूं कि इससे बढ़िया आज के वर्तमान के दौर में कोई नेता नहीं है।