कल आएगा मप्र बोर्ड हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम
MPBSE MP Board 10th result 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) यानि एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित करने की तारीख और समय बता दिया है। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 10वीं के परीक्षा परिणाम कल यानि 4 जुलाई 2020 को दोपहर 12 बजे जारी किये जाएंगे। जिन भी छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया है वह मध्यप्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in
पर जाकर परीक्षा के परिणाम देख सकते है।
बता दें कि मध्यप्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षाएं मार्च 2020 से अप्रेल के बीच आयोजित की जाने वाली थी लेकिन यह परीक्षाएं 18 मार्च तक ही आयोजित हो पाई और बची हुई परीक्षाओं को पहले स्थगित कर दिया गया और बाद में रद्द कर दिया गया । इस प्रकार जिन भी छात्रों ने इस परीक्षा को दिया है उनके बचे हुए पेपरों का मुल्यांकन भी उनके पहले के पेपरों के आधार पर किया गया है। एमपी बोर्ड रिजल्ट 2020 जारी किये जाने पर छात्र जान पाएंगे कि वे परीक्षा की उनकी पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के आधार पर उन्हें उत्तीर्ण घोषित किया गया है कि नहीं। यदि उत्तीर्ण घोषित किया गया है तो किस श्रेणी में, प्रथम, द्वितीय या तृतीय। साथ ही, छात्र एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 या एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 के माध्यम से जान पाएंगे कि उन्हें प्रत्येक विषय या पेपर में कितने प्राप्तांक मिले हैं।
MPBSE MP Board 10th result 2020: परीक्षा का परिणाम ऐसे करें चेक
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद वहां पर कक्षा 10वी रिजल्ट पर क्लिक करें
– उसके बाद नए पेज पर अपना रोल नंबर और नाम डालें
– रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल ले।
पिछल वर्ष की बात करें तो एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा 15 मई को की गयी थी और 19 लाख से अधिक छात्रों के नतीजे घोषित किये गये थे। पिछले वर्ष मध्य प्रदेश बोर्ड ने एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा एक ही दिन की गयी थी। पिछले वर्ष की सकेण्डरी कक्षा की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्र सम्मिलित हुए थे और 61.32 फीसदी परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया था। कुल उत्तीर्ण घोषित छात्रों में से 59.15 फीसदी छात्र और 63.69 फीसदी छात्राएं सफल हुईं थीं।