Now Reading
चलती बस में ड्रायवर की हार्ट अटैक से मौत, बेकाबू बस की चपेट में आई कार

चलती बस में ड्रायवर की हार्ट अटैक से मौत, बेकाबू बस की चपेट में आई कार

रायगढ़  । जूट मिल पुलिस चौकी से कुछ कदम आगे सुबह लगभग 8 बजे के आसपास चलती बस ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने से बस बेकाबू हो गई, जिसमें रोड में लगे बिजली के खंभे में ट्रांसफार्मर को ठोकर मारकर आगे बढ़ते हुए सड़क किनारे खड़ी एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना के बाद किसी तरह बस रुकी तो स्थानीय लोगो ने चालक की सुध लिए तो वह बेसुध पड़ा था।

घटनास्थल में तत्काल पुलिस ने पहुंचकर चालक को अस्पताल ले जाने लगे किंतु उसकी सांसें थम चुकी थी, जिसे मेडिकल कॉलेज रायगढ़ अस्पताल ले जाने के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बस इंड एग्रो कम्पनी कर्मचारियों को ले जाने लाने के लिए उपयोग होता है। जो रात्रि शिफ्ट में कार्यरत कर्मचारी को वापस लेकर आ रही थी। इस अप्रत्याशित हादसे में बस के आगे सीट पर बैठे कर्मचारियों को हल्की चोट भी आई है।

गौरतलब है कि कुछ इसी तरह का हादसा चार वर्ष पहले केरल में भी हुआ था, जब चलती बस में ड्रायवर को हार्ट अटैक आ गया था और उसने मरने से पहले किसी भी तरह बस को रोकने का प्रयास किया था और कई यात्रियों की जान बचाने भी बचाई थी। तब यह मामला काफी चर्चा में भी रहा था।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top