Now Reading
आफत बन गई शादी, दो दिन में दूल्हे की मौत, अब हलवाई समेत 100 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव

आफत बन गई शादी, दो दिन में दूल्हे की मौत, अब हलवाई समेत 100 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव

पटना. बिहार में कोरोना (Corona Epidemic) का कहर लगातार जारी है और इसके संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के पास पहुंच गया है. इस बीच पटना में कोरोना ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया है. जिला मुख्यालय से सटे पालीगंज में एक शादी समारोह (Marriage Ceremony) में कोरोना का विस्फोट हुआ नतीजन पूरा इलाका इसकी चपेट में आ गया है. अब पालीगंज के कई गांव में कोरोना का कहर बहुत तेजी से फैल रहा है. पालीगंज में हुई इस शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे की मौत हो गई. वहीं, अब 15 दिनों बाद भी उस शादी में गए लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए जा रहे हैं. अब तक 100 से ज्यादा मेहमानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इस मामले में लगभग साढ़े 300 लोगों का सैंपल तीन-चार दिन पहले ही जांच के लिए गया था, जिसमें बारात में आने वाले और शादी वाले घर से तालुक रखने वाले रिश्तेदार और बाराती भी शामिल थे. इसमें हलवाई, फोटोग्राफर से लेकर किराना और सब्जी विक्रेता तक शामिल हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद इलाके में भय का माहौल है. पुलिस प्रसाशन के अलावा मेडिकल टीम अलर्ट मोड में आ गई है.

दिल्ली से घर आया था दूल्हा 15 जून को हुई थी शादी
पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय के द्वारा प्रभावित डीहपाली, मीठा कुआं, बाबा बोरिंग रोड के अलावे बाजार के कुछ इलाके को बैरिकेटिंग और सील कर दिया गया है. उसके बाद लाउड स्पीकर के साथ बिना काम के बाहर नहीं निकलने की लोगों से अपील की जा रही है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top