कमलनाथ सरकार गिराने के 100 दिन पूरे, बीजेपी के खिलाफ आज कांग्रेस का काला दिवस

भोपाल. मध्य प्रदेश (madhya pradesh) की सियासत में सत्ता को लेकर मचे घमासान के बीच कमलनाथ सरकार (kamalnath government) गिरने के आज 100 दिन पूरे हो गए. 22 विधायकों के बागी होने के बाद 20 मार्च को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दिया था और इसके बाद 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर प्रदेश की सत्ता में फिर लौटे थे. कांग्रेस की चुनी हुई सरकार गिराने के बीजेपी के षडयंत्र के खिलाफ आज कांग्रेस पूरे प्रदेश में काला दिवस (black day) मना रही है.
कमलनाथ सरकार गिरने के 100 दिन आज पूरे हो गए. कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि चुनी हुई सरकार गिराने के पीछे बीजेपी की साजिश थी. खुद सीएम शिवराज सांवेर में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में ये बात स्वीकार कर चुके हैं. कांग्रेस इसे लोकतंत्र की हत्या बता कर काला दिवस मना मना रही है. कांग्रेस ने इसके लिए सभी जिला इकाइयों को निर्देश जारी किए हैं. पार्टी के आज हो रहे विरोध प्रदर्शन और धरना में पार्टी के विधायक, सांसद, पूर्व सांसद और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं.विरोध प्रदर्शन में काले झंडे लहरा कर विरोध जताया जाएगा.
राजधानी में रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस नेता धरना देकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. इसी के साथ प्रदेश की मौजूदा सरकार की विफलताओं को भी कांग्रेस जनता को बताएगी.कांग्रेस का आरोप है कि पूर्व सरकार के किसान कर्ज माफी से लेकर दूसरे फैसलों में मौजूदा सरकार अड़ंगा लगा रही है.
बीजेपी मनाएगी उपलब्धि दिवस
कांग्रेस के काला दिवस के जवाब में बीजेपी 3 जुलाई को उपलब्धि दिवस मनाने की तैयारी कर ली है. 3 जुलाई को शिवराज सरकार की नई पारी के 100 दिन पूरे होने पर बीजेपी पूरे प्रदेश में उपलब्धि दिवस मनाएगी. मुख्य कार्यक्रम राजधानी में बीजेपी दफ्तर में होगा. यहां पर सीएम शिवराज का सम्मान किया जाएगा. साथ ही पार्टी यह बताएगी कि 100 दिन के कम समय में मौजूदा सरकार ने कौन-कौन से बड़े फैसले किए हैं. बीजेपी का दावा है कि फसल बीमा योजना की राशि देने, किसानों का अनाज खरीदने, कोरोना संक्रमण काल से बेहतर तरीके से निपटने सहित दूसरे मुद्दों के बारे में वो जनता को बताएगी.