Now Reading
शिवपुरी जिले में जामुन खाने गईं दो लड़कियां पानी में डूबी

शिवपुरी जिले में जामुन खाने गईं दो लड़कियां पानी में डूबी


शिवपुरी । जिले के ग्राम हाथीगड़ा की दो मासूम लड़कियों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई और एक की तलाश की जा रही है। रविवार को तीन लड़कियां जामुन खाने की कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आईं। जिसके बाद उनके गुम होने की शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई। सोमवार सुबह पानी से 2 लड़कियों की लाश निकाली गई और तीसरी की तलाश जारी है।

उमरिया में हादसे में बाइक सवार की मौत, एक गंभीर

उमरिया के कोतवाली थाना अंतर्गत भरौला और लोरहा के बीच हाइवे मार्ग ग्राम लगवारी मोड़ के पास बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें बाइक चालक के मौत की खबर है वहीं पीछे बैठे शिव प्रसाद पिता पतलू कोल निवासी ग्राम पथरहटा की हालत गंभीर है। सोमवार की सुबह करीब 5 बजे हुए इस दर्दनाक हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों युवक गृह ग्राम पथरहटा से उमरिया की ओर आ रहे थे। तभी विपरीत दिशा में आ रहे अज्ञात वाहन की ठोकर का शिकार हो गए। हादसे के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया है।

सोमवार सुबह गहरे पानी में मिला कल डूबे किशोर का शव

उमरिया के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम अखडार स्थित महानदी के शारदा घाट में रविवार की सुबह गहरे पानी मे समाया किशोर की तलाश पूरी हो गई। सोमवार की सुबह उसका शव घटना स्थल से कुछ दूर गहरे पानी मे मिल गया है। विदित हो कि रविवार की सुबह नियामत पिता शेख खालिक उम्र 12 वर्ष एवम चचेरा भाई राजा पिता शेख शफीउद्दीन उम्र 13 वर्ष कटनी जिले के खमतरा पके आम बेचने गए थे, लौटते वक्त दोनों शारदा घाट पर निस्तार आदि के लिए रुके थे, इसी बीच दोनों तेज बहाव में बह गए थे, लेकिन राजा ने कुछ दूर बहने के बाद पुल के पिलर को मजबूती से पकड़ लिया था, परन्तु नियामत तेज बहाव में बहता चला गया था, बाद में चचेरे भाई राजा ने किसी तरह बाहर आकर परिजनों को आपबीती बताई।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top