मां और दादी के साथ नदी में नहाने गये दो बच्चों की गहरे पानी में डूबने सेे मौत
June 29, 2020

डबरा।
डबरा कस्बे में मां और दादी के साथ नदी में नहाने गये दो बच्चों की गहरे पानी में डूबने सेे मौत हो गई। बताया गया है कि अमन बाथम पुत्र सुरेश बाथम उम्र 12 निवासी किला गेट ग्वालियर एवं छुटकी उर्फ काजल मांझी पुत्री पप्पू माझी उम्र 18 वर्ष निवासी किला गेट ग्वालियर की नदी में डूबने से मौत हो गई।
दोनो बच्चे अपने माता पिता के साथ सिलेटा निवासी आरती बाथम के घर शादी समारोह में शामिल होने आये थे। और आज सुबह दोनो ही बच्चे दादी विमला और मां किरन के साथ गिजोर्रा थाना क्षेत्र के साझ नदी में नहाते समय इस हादसे का शिकार हुए।
गिजोर्रा पुलिस ने दोनो मृतक बच्चों के शवों को सुपुर्दगी में लेकर मौके पर पंचनामा बना कर शवों को पीएम के लिये भेज दिये है….।।