पाकिस्तान: कराची स्टॉक एक्सचेंज पर बड़ा आतंकी हमला, 4 आतंकी मारे गए

कराची: कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस आतंकी हमले में कम से कम 4 आतंकी मारे गए हैं, जबकि तीन आम नागरिकों की भी मौत हो गई है. इस हमले में कई सुरक्षाकर्मी और आम नागरिक सहित 11 लोग जख्मी हुए हैं.
स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि पुलिस ने आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है. हालांकि, अब तक साफ नहीं हो सका है कि इस हमले को कितने आतंकियों ने अंजाम दिया है.
अभी भी इमारत में तीन से चार आतंकी छिपे हुए हैं. पाकिस्तानी जवानों और आतंकियों के बीच जारी फायरिंग में अब तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
बता दें कि फिलहाल दोनों से ओर फायरिंग जारी है. आतंकियों ने पहले इमारत के मेन गेट पर ग्रेनेड से हमला किया था और उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आतंकी हमले में पांच लोगों के मारे जाने की भी खबर है.