Now Reading
संकट में राहत भरी खबर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 14,229 मरीज पूरी तरह हुए स्‍वस्‍थ

संकट में राहत भरी खबर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 14,229 मरीज पूरी तरह हुए स्‍वस्‍थ

कोरोना वायरस का संक्रमण बीते दस दिनों में बहुत तेजी से बढ़ा है। रविवार को एक ही दिन में 20 हजार नए मामले आ गए और अभी तक सवा पांच लाख पार संक्रमित हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद राहत भरी खबर यह है कि देश में अब रिकवरी रेट बहुत सुधर गया है। बीते 24 घंटों में 14 हजार मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और स्‍वस्‍थ्‍य होने वालों की तादाद अब 1 लाख से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण की जांच भी लगातार बढ़ रही है। एक दिन में रिकॉर्ड 2.31 लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई है। अब तक 82.27 लाख सैंपल की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कोरोना जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या 1,036 हो गई है। इसमें 749 सरकारी और 287 निजी प्रयोगशालाएं हैं। मौजूदा समय में 1,055 अस्पतालों में पूरी तरह से कोरोना के मरीजों का इलाज हो रहा है। इनमें 1,77,529 आइसोलेशन बेड, 23,168 आइसीयू बेड और 78,060 ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड उपलब्ध हैं।

मरीजों की संख्या बढ़कर 5,41,040 हुई, कुल 16 हजार 478 मौतें

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पीटीआइ और अन्य स्त्रोतों से रात 10 बजे तक मिले आंकड़ों के रविवार को 21,203 नए केस मिले हैं और मरीजों की संख्या बढ़कर 5,41,040 हो गई है। इस दौरान 11,936 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है और अब तक स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा 3,20,887 पर पहुंच गया है। सक्रिय मरीज 2,03,675 ही रह गए हैं। 16,478 लोगों की मौत भी हो चुकी है। रविवार को 390 लोगों की जान गई, जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 156, दिल्ली में 65, तमिलनाडु में 54, गुजरात में 19, कर्नाटक में 16, आंध्र प्रदेश में 12, उत्तर प्रदेश में 11, राजस्थान में पांच और ओडिशा में तीन मौतें शामिल हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 156 में से 60 मौतें पिछले 48 घंटे के दौरान हुई हैं। जबकि, बाकी की मौतें पहले की हैं, लेकिन उन्हें कोरोना से मौत के रूप में दर्ज नहीं किया गया था।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top