किराना दुकान में घुसी कार, तीन की मौत,फरार आरोपी का शव फंदे पर झूलता हुआ मिला

मध्य प्रदेश।
बालाघाट के रामपायली थाना के सेलोटपार में शुक्रवार की रात डोंगरमाली मार्ग किनारे किराना दुकान में कार घुसने से दुकानदार सहित तीन लोगों की मौत हो गई। कार चालक शराब के नशे में था और उसके साथ में अन्य तीन लोग सवार थे। हादसे के बाद चालक सहित सवार लोग मौके से फरार हो गए। मृतकों के नाम कुलदीप पिता द्वारका प्रसाद कलियारे (23 वर्ष) दुकानदार और मानिकराम पिता रंगलाल दांदरे (35 वर्ष), अशोक पिता बाजीराव दांदरे (36 वर्ष) शामिल हैं।
दमोह में फरार आरोपी का शव फंदे पर झूलता हुआ मिला
दमोह में 307 के फरार आरोपित पिता का फंदे पर झूलता मिला शव। देहात थाना भीलमपुर टपरिया निवासी फरार 307 के आरोपित पिता बबलू आदिवासी का शव शनिवार सुबह फंदे पर झूलता हुआ मिला। दो दिन पहले अपने पुत्र पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर पिता फरार हो गया था जिस पर दमोह देहात पुलिस ने मामला दर्ज किया था। सुबह पुलिस को सूचना मिली की आरोपित पिता का शव गांव में ही फंदे पर झूल रहा है। घटना स्थल पर सीएसपी मुकेश अबिद्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की।