Now Reading
ग्वालियर-चंबल संभाग में एक दिन में रिकाॅर्ड 57 नए मरीज, अंचल में 900 कोरोना संक्रमित

ग्वालियर-चंबल संभाग में एक दिन में रिकाॅर्ड 57 नए मरीज, अंचल में 900 कोरोना संक्रमित

प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 203 नए मरीज मिले। इसके साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12798 तक पहुंच गई, जबकि चार नई मौतों की पुष्टि हुई। अब तक 546 मरीज बीमारी से जान गंवा चुके हैं। अब तक कुल 9804 स्वस्थ भी हुए हैं। नए केस में सबसे ज्यादा इंदौर और मुरैना में 36-36 मरीज मिले। राजधानी भोपाल में 31 मरीज मिले। शुक्रवार को इंदौर में 3 और धार में एक मरीज की मौत हुई।

ग्वालियर-चंबल संभाग में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ गया है। अंचल में एक ही दिन में कोरोना संक्रमितों की रिकाॅर्ड संख्या 57 दर्ज की गई। इससे पहले 23 जून को 55 संक्रमित मिले थे। सबसे ज्यादा 36 संक्रमित मुरैना में मिले। भिंड में 13 और ग्वालियर में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ग्वालियर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 327 हो गई है। वहीं, ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती झांसी के हृदयरोगी पवनकुमार जैन की मौत हो गई।

मुरैना: दाऊजी मंदिर के पुजारी, एसएएफ के सिपाही सहित 36 नए मरीज

शहर के दाऊजी मंदिर के पुजारी, एसएएफ के सिपाही की मां, एक प्राइवेट शिक्षक, मोबाइल विक्रेता सहित 36 संक्रमित मिले। हालांकि 36 मरीजों में से 19 मरीज परिजन से संक्रमित हुए हैं। जिलेभर में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 260 हो गई है। इनमें से एक्टिव केस 112 हैं। नगर निगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता के पॉजिटिव मिलने के बाद 81 कर्मचारियों ने सैंपल दिए।

भिंड: संक्रमित महिला के 5 पड़ोसियों सहित 13 पॉजिटिव
जिले में कोरोना के 13 नए मरीज मिले। इसमें कोरोना पॉजिटिव महिला के पड़ोस के ही पांच सदस्य संक्रमित हुए। वहीं, खाद्य विभाग के बाबू, एसएएफ की 17 बटालियन के हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के परिवार के चार सदस्य संक्रमित हुए। इसके अलावा शहर की पंडित कॉलोनी में एक नया संक्रमित मिला। जिले में अब कुल 189 मरीज हो गए हैं।

ग्वालियर: जेबी मंघाराम फैक्टरी के एक कर्मचारी सहित आठ पॉजिटिव
जेबी मंघाराम फैक्टरी में दो कर्मचारी पॉजिटिव मिलने के बाद बुधवार को रिकॉर्ड 1315 सैंपल हुए थे। इनमें से करीब 450 लोगों के सैंपलों की जांच बुधवार को जीआरएमसी के वायरोलॉजीकल लैब में हुई। इनमें से जेबी मंघाराम फैक्टरी में काम करने वाला मोहनपुर निवासी नंदकिशोर पॉजिटिव निकला। इसके अलावा आदर्श कॉलोनी निवासी रामवीर, घासमंडी निवासी हेमलता, दर्पण कॉलोनी निवासी जगदीश शर्मा पॉजिटिव निकले। दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव निकले मुकेश बंसल के पिता नेमीचंद बंसल, भाभी मिली बंसल और किराएदार का 15 वर्षीय बेटा शौर्य दुबे भी कोरोना पॉजिटिव निकले। जेबी मंघाराम फैक्टरी में हुई पूल सैंपलिंग के शेष लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top