हार्ट अटैक से प्रभारी सीएमओ का निधन
June 27, 2020

उमरिया । जिले चंदिया नगर पालिका प्रभारी सीएमओ विनोद चतुर्वेदी की हार्ट अटैक की वजह से मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक वे शासकीय कार्य से भोपाल गए हुए थे, कार्य पूरा कर वापस अपने कार्य क्षेत्र चंदिया आ रहे थे। तभी दमोह के पास अटैक आया, जिसमे उनकी मृत्यु हो गई। प्रभारी सीएमओ का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह चंदिया लाया गया। विदित हो कि प्रभारी सीएमओ का चंदिया कार्य क्षेत्र होने के साथ गृह ग्राम भी है, इस अप्रत्याशित घटना से पूरा चंदिया शोक संतप्त है।
गौरतलब है कि अपने कार्यकाल के दौरान विनोद चतुर्वेदी ने गरीबों के प्रति खास प्रेम रखा,शायद इन्ही कारणों से शासकीय योजनाओं का लाभ दूसरे नगरीय क्षेत्र से ज्यादा चंदिया क्षेत्र के गरीबों को मिला।नगरपालिका सीएमओ के रूप में नवंबर 2019 से चंदिया में प्रभार के रूप मे सेवारत रहे है।