मुरैना जिले के जौरा, पहाडगढ़ और कैलारस में टिड्डियों का हमला
June 27, 2020

मुरैना। टिड्डियों के छोटे-छोटे कुछ दलों ने जौरा, पहाडग़ढ़ और कैलारस के कुछ गांवों में हमला किया है। हालांकि खेतों में फसलें न होने से खास नुकसान नहीं है, लेकिन ग्रामीण उसे बैठने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच कृषि विभाग के अधिकारी और मैदानी अमले को सक्रिय कर दिय गया है। एसएडीओ कार्यालय स्तर से दलों को इन क्षेत्रों में भेजा भी गया है। रात को विश्राम करने की स्थिति में इन गांवों में हरियाली को नुकसान हो सकता है और आगे के लिए भी खतरा बढ़ जाएगा। अंडे देने से नई टिड्डियां भी उत्पन्न हो जाएंगी। हालांकि कृषि विभाग के सहायक संचालक बीडी नरवरिया कहते हैं कि खतरनाक स्थिति नहीं है, लेकिन फिर भी नजर रखी जा रही है। फिलहाल इनका असर जौरा के मुदावली, पृथ्वीपुरा, धमकन, थरा और आसपास के एक दर्जन गांवों में बताया जा रहा है