महिला की सोते समय पीट पीट कर हत्या
June 25, 2020

ग्वालियर थाना क्षेत्र के न्यू कृष्णा कॉलोनी की घटना
ग्वालियर।
ग्वालियर थाना इलाके के न्यू कृष्णा कॉलोनी में देर रात एक महिला की सोते समय पीट पीट कर हत्या कर दी गई घटना की जानकारी सुबह परिजनों के उठने पर चली इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया पुलिस ने हत्या का मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
ग्वालियर थाना इलाके के मेवाती मोहल्ला स्थित न्यू कृष्णा कॉलोनी में बुधवार की सुबह समय हड़कंप मच गया जब घर में सो रही एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है बताया गया कि मृतिका तारा देवी उर्फ रेणु के पहले पति की मौत हो चुकी है और उसका दूसरा पति अभी किस मामले में जेल में बंद है रात में महिला मकान के निचले हिस्से में सोने के लिए गई थी और पहली मंजिल पर उसका बेटा और बहू सो रहे थे सुबह जब यह लोग सो के नीचे उतरे तो महिला लहू लुहान अवस्था में मिली जिसके बाद मामले की जानकारी इलाके की पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर चल रही है और मृतक महिला के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।