शिवपुरी के करैरा में बिजली के तार के नीचे खड़े दो वाहनों में आग

शिवपुरी जिले के करैरा नगर में पुलिस सहायता केंद्र के पास बिजली के तारों के नीचे खड़े दो ट्रकों में बुधवार सुबह 4.15 बजे आग लग गई। ट्रकों में आग बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग से निकली चिंगारियों से लगी। वाहनों में करैरा के व्यापारियों का परचून, रेडीमेड, इलेक्ट्रॉनिक आयटम रखे थे, जो रात में दतिया व शिवपुरी से आया था। रात में बारिश और हम्माल न मिलने की वजह से सामान नहीं निकलवाया।
करैरा के टीला गांव में पति-पत्नी ने की खुदकुशी
शिवपुरी जिले के करैरा के पास टीला गांव में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
बालाघाट में मुंबई से आए 19 लोगों को किया क्वारंटाइन
मध्य प्रदेश में बालाघाट विकाखंड के ग्राम रोशना में मुंबई से अपने घर लौटे 19 लोगों को गांव के स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है। झाबुआ के रानापुर में देर रात तेज बारिश से पूरे नगर में सड़कों पर पानी भर गया।