पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली,सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
June 24, 2020

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में फूल बाग से शुरू हुई रैली, मोती महल पहुंच कर दिया ज्ञापन
ग्वालियर।
देश में पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूलबाग चौराहे से मोती महल तक साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और फिर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी का यह प्रदर्शन हुआ इस दौरान जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी महिला नेत्री एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। ज्ञापन देने के बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार पेट्रोल डीजल पर लगातार टैक्स बढ़ाकर आम जनता की कमर तोड़ रहे हैं और पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से भाड़ा महंगा हुआ है जिससे देश में महंगाई भी बढ़ रही है।
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां,,,,
कांग्रेस की साइकिल रैली और ज्ञापन के समय यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में भी कांग्रेसी साइकिल रैली में भी सट कर कर चले और ज्ञापन देते समय भी कांग्रेस कार्यकर्ता धक्का-मुक्की करते रहे जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो पाया।