विदिशा के मानोरा में बिना अनुमति निकाली भगवान जगन्नाथ रथयात्रा
June 23, 2020

कोरोना संक्रमण के चलते विदिशा प्रशासन द्वारा रथ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं देने के बावजूद भी मंगलवार को मानोरा में जगदीश रथ यात्रा निकाली गई। पुजारी के मुताबिक सुबह आरती के बाद 6:30 बजे भगवान को रथ में बैठा कर गांव का भ्रमण कराते हुए परंपरा के मुताबिक तय स्थान पर रथ को खड़ा कर दिया। यहां पर आसपास के क्षेत्रों से आए सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। पुजारी रामकृष्ण के मुताबिक सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों के विशेष सहयोग से यह रथयात्रा निकाली गई। इसे बड़ी लापरवाही माना जा रहा है, रथ यात्रा में पहुंचे लोगों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया।