पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने फिर सिंधिया को सुनाई खरी खोटी
June 22, 2020

ग्वालियर।शहीदों के बहाने सिंधिया की घेराबंदी में जुटी कांग्रेस अब खुलकर मैदान में अा गई है। सोमवार को पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ग्वालियर में अमरचंद बांठिया के प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और अमरचंद बांठिया को बलिदान दिवस पर नमन किया। आपको बता दें कि सिंधिया रियासत के खजांची अमरचंद बांठिया ने झांसी की रानी के कहने पर सिंधिया परिवार का खजाना खोल दिया था जिसके बाद 22 जून 1857 को सिंधिया राज परिवार ने उन्हें फांसी दी थी 1857 क्रांति के शहीद अमरचंद बांठिया के बलिदान दिवस पर पहुंचे डॉ गोविंद सिंह ने सिंधिया पर जुबानी हमला बोला और कहा कि मेरी और सिंधिया की कांग्रेस में रहते नहीं बनी और हमेशा वैचारिक लड़ाई रही है। क्योंकि- सिंधिया ने जिस थाली में खाया उसी में छेद किया, लोकसभा चुनाव में सिंधिया ने भिंड और मुरैना के कांग्रेस उम्मीदवारों को हराने का काम किया, इसलिए सबसे पहले मैंने कहा था कि सिंधिया खानदान गद्दार है और इनको कांग्रेस से बाहर किया जाए।