कोरोना से मौत के मामले में इंदौर ने मुंबई को पीछे छोड़ा

इंदौर । कोरोना से मौत के मामले में इंदौर ने देश के औसत और मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है। जिस दिन देश में कोरोना से 200वीं मौत हुई थी, उस दिन तक 6600 पॉजिटिव केस मिल चुके थे। इसी तरह मुंबई में जिस दिन 200वीं मौत हुई, उस दिन तक वहां 5400 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिल चुके थे। लेकिन, इंदौर में 200वीं मौत का आंकड़ा महज 4300 पॉजिटिव केस में ही पहुंच गया। शहर में कोरोना से पहली 100 मौत 53 दिन में हुई थी, लेकिन अगली 100 मौत सिर्फ 36 दिन में ही हो गई। मरने वालों में ज्यादातर संख्या 60 साल से अधिक उम्र वालों की है।
इनमें 70 फीसद पुरुष हैं। पहली 100 मौत में महिलाओं की संख्या सिर्फ 23 फीसद थी, लेकिन अब 30 फीसद तक हो गई है। जून में ज्यादातर दिन रोज चार मौत 16 मई को शहर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 पर पहुंचा था। इसके बाद मौतों की संख्या बढ़ने लगी और अगले 36 दिन में ही 100 मौतें और हो गईं। जून में तो ज्यादातर दिन ऐसे रहे जब रोजाना चार-चार मौतें हुईं।
स्वास्थ्य विभाग लगातार कह रहा है कि 60 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है। इंदौर में अब तक कोरोना से मरने वाले 197 लोगों में से ज्यादातर की उम्र 60 से ज्यादा है। मरने वालों में सिर्फ तीन की उम्र 30 या इससे कम है, इस श्रेणी में एक भी महिला शामिल नहीं है।