Now Reading
दो कारों की टक्कर में 5 लोगों की मौत

दो कारों की टक्कर में 5 लोगों की मौत

राजगढ़। जिले में नेशनल हाइवे 3 पर सारंगपुर के पास गोपालपुरा रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। हादसे में मरने वालों में चार इंदौर के हैं और एक औरंगाबाद के महंत हैं। जानकारी के मुताबिक इंदौर से लोग गुना जा रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक दोनों ही कारें बहुत तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान अचानक हाइवे पर दोनों एक-दूसरे के सामने आ गई और ड्राइवर कार से नियंत्रण खो बैठा और कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी वहां पहुंचे और रास्ते से गुजर रहे लोगों ने भी घायलों को कार से निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर नेशनल हाईवे 3 पर सोमवार सुबह 6 बजे करीब दो कारों में जबरदस्त भिड़त हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों सहित 5 की अब तक मौत हो गई है। वहीं 4 लोग घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए सारंगपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से इलाज के बाद गंभीर घायलों को शाजापुर रेफर किया गया है। सारंगपुर थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने बताया कि आेरंगाबाद से लखनऊ जा रही साधुओं की इनोवा कार एमएच 20 बीवाई 2727 की गुना से इंदौर से जा रही वैगनआर कार क्रमांक एमपी 09 सीए 3247 से सुबह 6 बजे करीब गोपालपुरा बायपास के पास जबरदस्त िभड़त हो गई। इस हादसे में वैगनअार में सवार 5 में से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं इनाेवा में सवार जूना अखाड़ा के उस्ताद साधू की मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज करने के बाद गंभीर घायलों को शाजापुर रेफर किया गया।
पति-पत्नि व बेटे सहित 5 लोगों की हुई मौत
गोपालपुरा बायपास पर हुए हादसे में गुना से इंदौर जा रहे अमरसिंह यादव (60), व सियादुलारी यादव पत्नि अमर सिंह यादव (55), शैलेश यादव पिता अमरसिंह यादव (35), सुनील पिता नंदकिशोर यादव निवासी भागीरथपुरा इंदौर की माैत हो गई। वहीं इनोवा में सवार सौमेश्वर गिरि महाराज गुरू संतपूर्ण गिरि महाराज निवासी भागीरथपुरा इंदौर की माैत हो गई। वहीं इनोवा में सवार सौमेश्वर गिरि महाराज गुरू संतपूर्ण गिरि महाराज (60) की मौत हो गई।
ये हुए घायल
हादसे में 4 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सारंगपुर से शाजापुर अस्पताल में रेफर किया गया। घायलों में आनंद गििर गुरू सौमेश्वर गिरि महाराज (45), अभिषेक पिता कलम(19), कैलाश पिता गोपदे (14) व वैगनआर में सवार मोहित पिता शेलेश घायल हो गया।

लाफरवाही के कारण 3 माह में अब तक 23 लोगोंे की मौत
सारंगपुर के समीप रेलवे के पनवाड़ी ब्रिज से गत 29 दिसंबर को ट्रक फंसने के कारण रेलवे का ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया था तब से फाेरलेन बंद किया हुआ और वनवे पर ही वाहनों की आवाजाही बनी है। जिसके चलते 3 माह अब तक हादसों के कारण 23 लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस का पक्ष 
हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें एक साधू और एक महिला शामिल है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं सभी का पीएम करवाया जा रहा है। हादसे में घायल लोगों को शाजापुर रेफर किया गया है।
उमा शंकर मुकाती, थाना प्रभारी सारंगपुर

 

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top