अधूरी तैयारी के साथ संडे लॉक करने की तैयारी

ग्वालियर।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों के मूवमेंट को रोकने के लिए जो सप्ताह में एक दिन सबबंद करने की प्लानिंग की गई थी वह अधूरी ही रही। जिला प्रशासन ने रविवार को बाजार बंद,मॉल,धार्मिक स्थल बंद करने के आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए जिसमें होटल,रेस्टोरेंट,गेस्ट हाउस,मिठाई की दुकानों को खुला रखा गया है। वहीं शराब की दुकानें भी खुली रहेंगी। कोरोना संक्रमण को लेकर बनाई गई क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के प्रस्ताव पर सीएम की हरीझंडी मिलने के बाद रविवार को सब बंद करने का निर्णय लिया गया था लेकिन जारी आदेश में लॉकडाउन अधूरा ही रह गया। दैनिक दिनचर्या की जरूरी चीजों के लिए सुबह 6 बजे से 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है
ज्ञात रहे कि हाल ही में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में समिति के सदस्यों ने सप्ताह में दो दिन टोटल लॉकडाउन के लिए सहमति दी थी। दिन शनिवार और रविवार निर्धारित किए गए थे। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी राजी हो गए थे और यह प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया। सीएम की वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान जब क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई तो सीएम ने रविवार के लिए सहमति दे दी। इसके बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन ने रविवार को बाजार बंद करने के लिए धारा-144 के तहत आदेश जारी कर दिए