कटनी में एक और कांग्रेसी नेता की कोरोना से मौत

कटनी में एक और कांग्रेसी नेता की कोरोना वायरस से मौत हो गई। कोरोना से कटनी में दूसरी मौत दर्ज हुई है। 16 जून को पॉजिटिव आये कटनी जिले के विजयराघवगढ़ क्षेत्र के जिपं सदस्य कांग्रेस नेता भुवनेश्वर दीक्षित गुड्डू कोरोना पॉजिटिव आई थी। शनिवार सुबह मेडिकल कालेज जबलपुर में उनकी कोरोना से मृत्यु हो गई। कल ही उनकी दोनो बेटियां पॉजिटिव आई थीं। उन्हें हाइपरटेंशन तथा डायबिटीज भी थी। कोरोना संक्रमण के कारण गुड्डू दीक्षित की हालत दिनों दिन खराब होती गई। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन हालत में सुधार नहीं आया। गुड्डू दीक्षित कांग्रेस नेता फिरोज अहमद की कांट्रेक्ट हिस्ट्री में थे। 16 जून को विजयराघवगढ़ में उन्होंने स्वयं पहुंचकर टेस्ट भेजा था। उसी दिन रात को उन्हें मेडिकल कालेज जबलपुर भेज दिया गया था जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई।
सिंगरौली जिले के नवजीवन बिहार कालोनी 27 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाज़िटिव आई जो दिल्ली से चलकर आई थी। वहीं दूसरा 20 वर्षीय युवक जो घोरौली कला का रहने वाला है युवक पिछले 16 तारीख को महाराष्ट्र से आया था। जहां युवक की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है, वहीं युवक को क्वारंटाइन कर एरिया को कंटेनमेंट कर दिया गया है। कलेक्टर ने इसकी पुष्टि की है।