बिना मास्क लगाए घूम रहे थे किले पर ,पुलिस ने जुर्माना लगाकर थमाए मास्क
June 17, 2020

ग्वालियर।
ग्वालियर किले पर सुबह सुबह मास्क लगाए बिना घूमने पहुंचे लोगों को यहां पुलिस की फटकार के साथ जुर्मना भी भुगतना पड़ा। यहां यातायात पुलिस द्वारा लगातार किले पर घूमने आने वाले सैलानियों को मास्क लगाने की समझाइश दी जा रही है बुधवार सुबह भी यहां डीएसपी ट्रैफिक नरेश अपनी टीम के साथ किले पर पहुंचे और यहां बिना मास्क लगाए घूम रहे सैलानियों को समझाइश देते हुए जुर्माना लगाया एवं मास्क भी बांटे इसके पहले यहां किले पर बाइक स्टंट करने वाले लोगों के खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है जिसका असर है कि बुधवार को पुलिस टीम को या कोई भी बाइक सवार स्टंट बाय नजर नहीं आया लेकिन जो लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे थे उन्हें जरूर पुलिस ने पकड़ लिया और जुर्माना वसूल का मास्क बांट दिए।