रसोइया निकला Corona positive ,प्रशासन ने स्वयं पहुंचकर कराई शादी
June 15, 2020

*दूल्हा दुल्हन समेत सभी को कर दिया क्वॉरेंटाइन*
छतरपुर/ छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा के गांव में खाना बनाने वाले व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुआ इसी कोरोना पोजटिव मरीज ने गांव में संपन्न हो रही शादी में खाना भी बनाया मगर प्रशासन ने शादी रुकवाने के बजाय स्वयं पहुंचकर पहले दूल्हा दुल्हन की शादी कराई इसके बाद शादी में शामिल सभी लोगों को क़वारन्टीन भी करा दिया ,,,,,शादी न रुकवा कर प्रशासन ने की यह अच्छी पहल की है।