पुलिस ने गुटखा पाउच से भरा एक ट्रक पकड़ा by ist@gwaliornews June 14, 2020 सेंधवा में पुलिस ने गुटखा पाउच से भरा एक ट्रक पकड़ा है। उधर नीमच में 8 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 2817 सक्रिय केस हैं। अभी तक 7377 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इससे 447 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में अब तक कुल 10,614 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। 0 Comments