विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कर रहा था बंदूक साफ, गोली लगने से मौत
June 14, 2020

ग्वालियर।
विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घर में रखी बंदूक की साफ सफाई कर रहे एक युवक की बंदूक से चली गोली लगने से मौत हो गई घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया पुलिस ने युवक की मौत पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
ग्वालियर जिले के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम में रहने वाले एक व्यक्ति की बंदूक साफ करते समय निकली गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र मिश्रा पेशे से किसान हैं। वे यहाँ शताब्दीपुरम में रहते हैं। पेशे से किसान आज शादी समारोह में परिवार सहित जाने की तैयारी कर रहे थे। वे अपनी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक की सफाई कर रहे थे तभी अचानक गोली चल गई जो उनके सीने में धँस गई। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर भागे जहाँ उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर मामला जाँच में ले लिया है।