तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत,नहर में मिले लापता दो युवकों के शव

उज्जैन । : ग्राम रूदाहेड़ा में शुक्रवार शाम चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। चारों तालाब में नहाने गए थे। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। झारड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रूदाहेड़ा निवासी 16 वर्षीय कुलदीप पुत्र रतनलाल, 14 वर्षीय अखिलेश पुत्र बालाराम, 15 वर्षीय राजेश पुत्र बाबूलाल और 11 वर्षीय आनंद पुत्र रामलाल शुक्रवार शाम करीब 5 बजे तालाब में नहाने गए थे।
चारों शाम 7 बजे तक घर नहीं लौटे तो इनके परिवार वालों को चिंता हुई। स्वजन इन्हें ढूंढने तालाब के यहां पहुंचे। यहां किनारे पर कपड़े पड़े मिले। डूबने की आशंका होने पर स्वजन तलाश के लिए तालाब में कूदे, जहां चारों के शव मिले।
गांव पिपरीमान स्थित नहर में शुक्रवार को लापता दो युवकों के शव मिले। पहले शव की पहचान 34 वर्षीय कमल पुत्र बाबू निवासी टोंकी के रूप में हुई है। दूसरे मृतक का नाम 32 वर्षीय गोपीचंद पुत्र कालू निवासी रतवा है। कमल व गोपीचंद मजूदरी करते थे और गुरुवार से लापता थे। दोनों को साथ भी देखा गया था। दोनों परिवार के लोग इनकी तलाश कर रहे थे।