Now Reading
भारत चीन विवाद पर क्या बोले-सेना प्रमुख नरवणे

भारत चीन विवाद पर क्या बोले-सेना प्रमुख नरवणे

भारत और चीन सीमा में चारी तनाव को लेकर भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि सीमा पर हालात नियंत्रण में हैं। उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के कमांडर्स के बीच लगातार हुई बैठकों के नतीजतन काफी कुछ डिसएंगेजमेंट हुआ है और बनी हैं और हमारे बीच जो कथित मतभेद थे वो खत्म करने पर काम हुआ है। उन्होंने यह बयान IMA Dehradun में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद मीडिया से बात करते हुए दिया है। इस दौरान उन्होंने नेपाल से रिश्तों पर भी बात की।

सेना प्रमुख ने कहा कि, चीन से बातचीत जारी है और मैं सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि चीन के साथ सीमा पर पूरी स्थिति नियंत्रण में है। हम श्रृंखलाबद्ध तरीके से चीनी अधिकारियों से कमांडर स्तर की बात कर रहे हैं। इसके नतीजतन दोनों देशों के बीच कथित मतभेदों में कमी आई है और उम्मीद है कि इन्हें सुलझा लिया जाएगा।

उन्होंने नेपाल को लेकर कहा कि उससे हमारे मजबूत संबंध हैं और दोनों देश एक दूसरे से भौगोलिक, सांस्कृतिक, एतिहासिक और धार्मिक संबंध रखते हैं। उनके साथ हमारे गहरे संबंध है और भविष्य में भी मजबूत बने रहेंगे।

सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि जहां तक हमारे पश्चिमी पड़ोसी की बात है तो जम्मू-कश्मीर में हमें काफी सफलता मिली है। पिछले 10-15 दिनों में हमले 15 आतंकी मारे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि लद्दाख के पैंगोग त्सो झील, गलवन घाटी और डेमचोक तीन ऐसे स्थान थे जहां भारतीय और चीनी सेनाएं एक-दूसरे के सामने डटी थीं। बीते दिनों हुई सैन्‍य अधिकारियों के स्‍तर पर हुई बातचीत में भारत ने साफ कर दिया था कि वह अपने जवानों को तब तक इलाके से नहीं हटाएगा जब तक कि चीनी सेना इलाके में पूर्व की स्थिति को बहाल नहीं कर देती। चुशूल सेक्टर के सामने चीन के मोल्डो सैन्य बेस में हुई उक्‍त बैठक में भारत का नेतृत्व लेह स्थित सेना की 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने किया। उनके साथ दो ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी भी शामिल थे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top