Now Reading
प्री मॉनसून एक्टिविटी के बाद अब मॉनसून का इंतजार, पारा बढ़ने से गर्मी के साथ बढ़ी उमस

प्री मॉनसून एक्टिविटी के बाद अब मॉनसून का इंतजार, पारा बढ़ने से गर्मी के साथ बढ़ी उमस

ग्वालियर. मध्य प्रदेश में प्री मॉनसून एक्टिविटी के साथ अब मॉनसून (Monsoon) का इंतजार है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो उम्मीद है कि अपने तय समय पर मॉनसून एमपी (MP) में दस्तक दे देगा. यहां मॉनसून का समय 15 जून है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 16 जून तक मॉनसून मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा. उधर पारा बढ़ने के साथ अब अंचल में गरम हवा का प्रकोप जारी है ।
मौसम विभाग का कहना है मॉनसून अभी गोवा के कोंकण और महाराष्ट्र में दस्तक देने वाला है. इसके बाद वो छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश करेगा और फिर वहां से होता हुआ 15 जून के बाद मध्य प्रदेश में दस्तक दे सकता है. पूर्वानुमान है कि 16 या 17 जून तक वो मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा. मॉनसून के प्रवेश करते ही पूरे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.मौसम वैज्ञानिक  का कहना है कि इस बार प्री मॉनसून एक्टिविटी के तहत प्रदेश भर में अच्छी बारिश हुई है. इससे मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में प्री मॉनसून बारिश का कोटा पूरा हो गया है. ज्यादातर जिलों में जून के महीने में भी नदी तालाब लबालब रहे. प्री मॉनसून  में हुई बारिश से फसलों को भी फायदा पहुंचा है. इसलिए इस बार मध्य प्रदेश में मॉनसून अच्छे होने की संभावना है. इस बार मध्य प्रदेश में 104 फ़ीसदी से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. मॉनसून का आकलन एकदम सटीक नहीं होता है. इसमें कुछ कम-ज्यादा भी हो सकता है. कभी मॉनसून आगे भी आ सकता है, तो कभी पीछे भी रह सकता है. अभी मौजूदा एक्टिविटी को देखते हुए मॉनसून के अपने तय समय पर ही प्रदेश में प्रवेश की प्रबल संभावना नजर आ रही है. अगर 16 जून तक इसने प्रवेश नहीं किया तो फिर कुछ देरी से यानि 5 दिन बाद 20 जून तक ये आगे खिसक सकता है.
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top