Now Reading
पापियों का विनाश तो पुण्य का काम, वायरल ऑडियो पर शिवराज का ट्वीट

पापियों का विनाश तो पुण्य का काम, वायरल ऑडियो पर शिवराज का ट्वीट

भोपाल।

 सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ट्विट कर कहा है कि ‘पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है। हमारा धर्म तो यही कहता है। क्यों? बोलो, सियापति रामचंद्र की जय!’ उनके इस ट्विट को लेकर कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि एक ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इसमें सीएम शिवराज ने खुद स्वीकार किया है कि कांग्रेस की कमल नाथ सरकार को गिराने के लिए उन्हें केंद्र से निर्देश मिले थे। हालांकि इस ऑडियो और वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। कांग्रेस इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा पर निशाना साध रही है।

मंत्री तुलसी सिलावट ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के ऑडियो और वीडियो वायरल होने को लेकर मीडिया द्वार किए गए सवाल पर कहा कि 22 विधायकों ने डंके की चोट पर सरकार गिराई है। मंत्री सिलावट ने कहा कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सड़क पर उतरने की बात कही थी, तो कमल नाथ ने कहा था उतर जाओ सड़क पर। यह 22 विधायकों के आत्म सम्मान का सवाल था। अब हम भाजपा में हैं, संगठन चुनाव में हमारी मदद कर रहा है। तुलसी सिलावट ने यह भी कहा कि- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जो कहा वो सबके सामने कहा, वो मेरे के लिए प्रचार करने के लिए सांवेर पहुंचे थे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top