छात्र की धारदार हथियार से हत्या
June 9, 2020

ग्वालियर। जिले में एक छात्र की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 5 लोगों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है। पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।
यह मामला सिरोल थाना क्षेत्र का है, जहां बी.ए. के छात्र पारस जौहरी की धारदार हथियार से हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने घर के अंदर इस घटना को अंजाम दिया है। पांच युवकों पर हत्या के मामले में शामिल होने का आरोप है। वहीं हत्या कर आरोपी फरार हो गये। पुरानी रंजिश के तहत हत्या की गई है।