Now Reading
मंत्री सिलावट के चुनावी पोस्टर से सिंधिया गायब, चर्चा का विषय बना सांवेर में लगा पोस्टर

मंत्री सिलावट के चुनावी पोस्टर से सिंधिया गायब, चर्चा का विषय बना सांवेर में लगा पोस्टर

इंदौर. उपचुनावों को लेकर मप्र की राजनीति में गहमा-गहमी जोरो पर है। आगामी उपचुनावों में जिस विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें हैं वह सांवेर विधानसभा सीट है। यहां कांग्रेस से भाजपा में आए तुलसी सिलावट का टिकट पक्का माना जा रहा है वहीं कांग्रेस ने भी भाजपाई प्रेमचंद गुड्‌डू को अपने खेमे में शामिल कर यहां से चुनाव लड़ाने के संकेत दिए है। फिलहाल यहां एक चुनावी पोस्टर चर्चा का विषय है। पोस्टर भाजपाईयों द्वारा लगाया गया है जिसमें सिलावट के साथ भाजपा के अन्य नेता तो हैं लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया गायब है।

सांवेर के भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमेरसिंह सोलंकी द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कुछ पोस्टर लगवाए गए है। इस पोस्टर में 10 जून को कुड़ाना गांव में कार्यकर्ताओं के विशाल सम्मेलन होने की बात कही गई है। इस पोस्टर में मंत्री तुलसी सिलावट के अलावा पिछले विधानसभा चुनाव में सिलावट के खिलाफ भाजपा से चुनाव लड़े और वर्तमान में इंदौर जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला, सांसद शंकर ललवानी, गौरव रणदीवे आदि नेताओं के तो फोटो लगे हैं लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो नहीं है। इसे लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने इस पोस्टर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए तंज कसा है कि मंत्री तुलसी सिलावट की विधानसभा सांवेर में ही भाजपा मंडल अध्यक्ष के बैनर से ज्योतिरदित्य सिंधिया गायब। माफ करो महाराज…अब हमारे नेता शिवराज। जो समर्थक कहते थे कि उनकी एक आवाज पर कुछ भी कर जाएंगे, उन्होंने ही भुला दिया।

गौरतलब है कि तुलसी सिलावट ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे अधिक कट्‌टर समर्थक माने जाते है। मप्र में कमलनाथ सरकार को गिराने में भी तुलसी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सांवेर उपचुनाव को जीतने के लिए भाजपा पूरी ताकत लगाती नजर आ रही है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से लेकर विधायक रमेश मेंदोला को यहां लगा दिया है। वहीं अब चुनावी पोस्टर से सिंधिया का गायब होना कहीं भाजपा का खेल ना बिगाड़ दे इसकी चर्चा सांवेर में जोरो पर है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top