थाने के सामने पूर्व विधायक मुन्नालाक़ल गोयल पर पथराव
June 9, 2020

पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल पर पथराव,गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
ग्वालियर।
ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक मुन्नाभाई गोयल पर पथराव की खबर है । गुस्साई भीड़ से उनकी चार पहिया गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है गोयल आज सुबह सिरौल थाना क्षेत्र में दलित युवक की हत्या होने पर पीड़ित परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करने पहुंचे थे। जब वे थाने के बाहर पहुंचे तो वहां मृतकों के परिजन और आस पड़ोस के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे । जैसे ही उन्होंने मुन्ना लाल गोयल को देखा वे भड़क गए और पथराव करने लगे । इससे उनकी गाड़ी को भी क्षति पहुंची । हालातो को देखते हुए वे तत्काल ही गाड़ी लौटाकर वहां से चले गए और उंन्होने अपने मोबाइल का स्विच ऑफ कर लिया।
बता दें कि गोयल ने मप्र की कमलनाथ सरकार को गिराने कांग्रेस विधायक से दिया था इस्तीफा। घटना के बाद गोयल ने मोबाइल बंद किया। उनकी तरफ से फिलहाल थाने में अभी इसकी कोई शिकायत नही की गई है ।
गौरतलब है कि आज तड़के सिरोल थाना इलाके के हुरावली इलाके में रहने वाले एक दलित युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी