जनता की समस्याएं भूल वर्चुअल रैली में मस्त है भाजपाई पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने साधा निशाना
June 8, 2020

भोपाल।भाजपा नेता जनता के बीच नहीं जा रहे हैं, केवल वर्चुअल रैली कर रहे है।सीएम ढाई महीने बाद इंदौर जा रहे हैं, कांग्रेस नेता संकटकाल में जनता के बीच रहे। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने यह आरोप लगाया है उन्हेंहोंने कहा कि लोगों के काम धंधे बन्द पड़े हुए हैं लेकिन इसके बावजूद राशन नहीं बंट रहा है
किसान भी लगातार परेशान हो रहे हैं
कमलनाथ देश के बड़े मंत्री रहे, उन्होंने देश की संसद को चलाया है कमलनाथ ने केवल 11 महीने में प्रदेश की छवि विकसित प्रदेशों में शामिल कर दी थी
भाजपा के अंदर डेमेज कंट्रोल चल रहा है
मन्त्रिमण्डल का विस्तार नहीं कर पा रहे हैं
पीएम मोदी प्रदेश को पैसा नहीं दे रहे हैं
महिलाओं से शराब बिकवाने की निंदा की, कहा महिलाएं हमारे यहां देवी स्वरूप
प्रदेश में शराब की दुकान, मॉल, सब खुल रहा है लेकिन धार्मिक स्थल नहीं खुल रही है
भाजपा नेता प्रतिडित होकर कॉंग्रेस का दामन थाम रहे हैं
स्कूल बंद है तो स्कूल ट्यूशन फी भी न लें, इस पर रोक लगे
ई माइनिंग का श्रेय जबरन शिबराज लेने की कोशिश कर रहे हैं, यह कमलनाथ की योजना है