Now Reading
कांग्रेस ने फिर दिलाई मंदसौर गोलीकांड की याद, भाजपा बोली- कांग्रेस ने दिया किसानों को धोखा

कांग्रेस ने फिर दिलाई मंदसौर गोलीकांड की याद, भाजपा बोली- कांग्रेस ने दिया किसानों को धोखा

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर एक बार फिर मंदसौर गोलीकांड की याद दिलाई है। कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा है मध्यप्रदेश के लिये काला दिन 6 जून। आज ही के दिन 6 जून 2017 को मंदसौर जिले में शिवराज सरकार द्वारा 6 किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हम इस जघन्य हादसे का शिकार हुए किसानों का पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें नमन करते हैं और भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित करते हैं। आज ही के दिन शिवराज सरकार ने गोलियां बरसाकर अन्नदाता की आवाज को खामोश करने का प्रयास किया था। इस जघन्य गोलीकांड में शहीद हुए किसान भाइयों को हम स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। उधर भाजपा नेताओं ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि है कि कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नहीं बदला ट्वीटर पर बायो

ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ट्वीटर पर बायो चेंज किए जाने की खबरों को उनके समर्थकों ने निराधार बताया है। उनका कहना है कि पहले भी उनके बायो में क्रिकेट प्रेमी और जनसेवक लिखा और आज भी वहीं लिखा है। इस मामले में मंत्री और सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट का कहना है कि कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से व्यथित होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद की पहचान कांग्रेसी नेता से अलग कर जनसेवक एवं क्रिकेट फैन की बताई थी। महाराज के एक फैसले ने कांग्रेस की प्रोफाइल तो बिगाड़ दी लेकिन खौफ इस कदर हावी है कि कांग्रेसी अब सपने में भी उन्हें लेकर अफवाह फैला रहे है।

कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से व्यथित होकर श्री @JM_Scindia जी ने खुद की पहचान कांग्रेसी नेता से अलग कर जनसेवक एवं क्रिकेट फैन की बताई थी। महाराज के एक फैसले ने कांग्रेस की प्रोफाइल तो बिगाड़ दी लेकिन खौफ इस कदर हावी है कि कांग्रेसी अब सपने में भी उन्हें लेकर अफवाह फैला रहे है।

 

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top