नरोत्तम मिश्रा के आवास पर अचानक पहुंचे शिवराज, बोले कई दिनों से नाश्ता था ड्यू
June 5, 2020

भोपाल। कोरोना महामारी के चलते पूरे प्रदेश में जहां स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हाई अलर्ट है और शासन प्रशासन से लेकर पूरा महकमा कोरोना मरीजों की पहचान और उनके इलाज की व्यवस्था में टूटा हुआ है तो वही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी लगातार को रोना आपदा को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा में जुटे हुए हैं इस बीच शुक्रवार की सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान अचानक से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आवास पर पहुंचे और यहां चाय नाश्ता भी किया जब चाय नाश्ता कर उनके आवास से बाहर निकले तो पत्रकारों ने उनके यहां पहुंचने को लेकर कारण जानना चाहा तो शिवराज सिंह चौहान मुस्कुराए और भोले कि नरोत्तम का नाश्ता बहुत दिन से ड्यू था और आज मौका मिला तो मैं यहां पर आ गया।….
मिश्रा के चार इमली स्थित निवास पर मिलने पहुँचे cm shivraaj से जब पत्रकारों ने ग्वालियर से पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला के कांग्रेस जॉइन करने पर खबर को लेकर चर्चा … करना चाही तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि
मैं मुख्यमंत्री हूं वो गृहमंत्री हैं। सालों से युवा मोर्चा के जमाने से हम साथ काम करते आए हैं…..
नरोत्तमजी का बहुत दिनों से आग्रह था कि मैं घर पर आऊं..
लंबे समय से नाश्ता ड्यू था इसलिए आज आया हूं..हम तो रोज मिलते हैं