एनएसयूआई ने फूलबाग चौराहे पर प्रदर्शन किया,12 वीं के छात्रों के लिए मांगा जनरल प्रमोशन
June 5, 2020

एनएसयूआई ने फूलबाग चौराहे पर प्रदर्शन किया,12 वीं के छात्रों के लिए मांगा जनरल प्रमोशन
ग्वालियर।कोरोना महामारी के चलते जहां ज्यादातर कक्षाओं के छात्रों को जनरल प्रमोशन देकर उनकी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने बोर्ड के 12वीं की कक्षा के छात्रों के बचे हुए एक पेपर की परीक्षा करने का निर्णय लिया है यह परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी लेकिन एनएसयूआई के छात्रों द्वारा इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग की जा रही है ग्वालियर में एनएसयूआई के छात्रों ने फूलबाग चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर परीक्षा कराने का विरोध किया साथी बारहवीं कक्षा के छात्राओं को जनरल प्रमोशन देने की मांग की। एनएसयूआई छात्रों का कहना कि अगर सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए भी छात्रों की परीक्षा कराई तो इसका विरोध किया जाएगा और अगर कोई भी छात्र परीक्षा के दौरान इस वायरस की चपेट में आता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश सरकार की होगी।