Now Reading
आसमान में छाए बादलों के कभी भी बरसने की संभावना, तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम

आसमान में छाए बादलों के कभी भी बरसने की संभावना, तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम

ग्वालियर।

अंचल के कई हिस्सों में आज बादल छाए हुए हैं। इससे दिन के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन दिन मौसम में बदलाव के संकेत हैं। आसमान में छाए बादलों से शाम होते-होते कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी। आज दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। दोपहर दो बजे के बाद देर रात तक अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।

केरल में मानसून के प्रवेश करने की खबरों के साथ ही ग्वालियर का मौसम भी सुहावना हो गया है। अनेक स्थानों पर बीते दो दिनों से हो रही छिटपुट बारिश के बाद आज बुधवार को सुबह से बादल छाए हुए हैं। शाम होते-होते  बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र, के पूर्वानुमान अनुसार अभी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। 5 जून तक छिटपुछ वर्षा का क्रम भी जारी रहेगा।

मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि प्रदेश में 5 जून तक बादल छाए रहेंगे। मध्य प्रदेश और झारखंड समेत आसपास के इलाकों में साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन का असर दिख रहा है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और मध्य प्रदेश तक टर्फ लाइन बनने से अभी आंधी-बारिश के हालात बन रहे हैं। जुलाई और अगस्‍त महीने में यहां सामान्‍य से बेहतर बारिश का पूर्वानुमान है। मानसूनी हवाओं के प्रभाव से 15 जून से अच्छी बारिश होने लगेगी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top