शासकीय कार्यालयों में हुआ वंदेमातरम का गायन
June 1, 2020

ग्वालियर। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 1 तारीख को शासकीय कार्यालयों में वंदे मातरम के गायन को लेकर आज ग्वालियर के सभी मुख्य शासकीय कार्यालयों में वंदे मातरम का गायन किया गया। गायन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों ने कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली।
मोतीमहल स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय में वंदे मातरम के गायन के दौरान संभागीय आयुक्त श्री एमबी ओझा सहित अन्य सभी प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे इसके साथ ही न्यू कलेक्ट्रेट स्थित कलेक्टर कार्यालय में आयोजित वंदे मातरम गायन के दौरान कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित सभी प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।