Now Reading
इंजीनियर पॉजिटिव निकला; आरएएस अफसराें समेत 25 लोग क्वारैंटाइन

इंजीनियर पॉजिटिव निकला; आरएएस अफसराें समेत 25 लोग क्वारैंटाइन

जयपुर. राजस्थान में शनिवार काे 252 नए मरीज मिले और 9 माैतें हुईं। सचिवालय स्थित कोरोना वाररूम का एक इंजीनियर पाॅजिटिव निकला तो हड़कंप मच गया। कई आरएएस अफसराें सहित 25 कर्मचारियों को होम क्वारैंटाइन किया गया है। दूसरी तरफ, सचिवालय में दिनभर सैनिटाइजेशन का अभियान चला। सचिवालय की एसएसओ बिल्डिंग पहले से सील है। यहां काेराेना पीड़ित मिले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा कमांड एरिया डवलपमेंट के 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आने से राहत मिली।

चूरू जिले में शनिवार को मिले आठ रोगियों में पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, उनकी पत्नी सहित सात लोग हैं। इन्हें रतनगढ़ स्थित फार्म हाउस में होम क्वारैंटाइन किया गया है। शनिवार काे सबसे ज्यादा 41 रोगी पाली में मिले।

जोधपुर में 34, जयपुर में 29, भरतपुर में 25, डूंगरपुर में 17, कोटा में 12, सीकर में 15, सिरोही में 10, उदयपुर में 9, चूरू में 8, अजमेर, बारां, जालाेर, बाड़मेर में 7-7, कराैली-भीलवाड़ा में 4-4, झुंझुनूं, झालावाड़, धौलपुर में 3-3, नागौर, जैसलमेर में 2-2, बीकानेर, गंगानगर व हनुमानगढ़ में 1-1 राेगी मिला। सिरोही में 3, जयपुर-जोधपुर में 2-2 व पाली-सिरोही में 1-1 मौत हुई।

प्रदेश में कोरोना से अब तक 193 मौतें हो चुकी हैं

इसके अलावा अब तक कुल 8617 रोगी सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 5739 रोगी ठीक हाे चुके हैं, जबकि 2685 राेगी भर्ती हैं। अब तक प्रदेश में 3 लाख 95 हजार 490 सैंपल लिए गए हैं। प्रदेश के कुल राेगियाें में 2448 प्रवासी हैं। भरतपुर में एक मंत्री काे हाेम क्वारैंटाइन किया गया है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top