खूब बिक रहा पान मसाला, जहां मन आया वही कर दी पीक
May 30, 2020

सोशल डिस्टेंसिंग के नियम कायदे भूले लोग,
ग्वालियर।
कोरोना महामारी के चलते जहां लगातार मरीज मिलने के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है वही लोग धीरे धीरे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भूलते जा रहे हैं बाजारों में जमकर भीड़ तो देखने को मिल ह रही है साथ ही लोग किसी तरह के नियम कायदों को मानने को तैयार नहीं है उस पर पान मसाला और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर छूट मिलने पर इनका सेवन कर कर लोगों को मन मर्जी के मुताबिक अपना शौक पूरा करने की छूट मिल गई है और जहां मना रहा है लोग वही थूक कर रहे हैं । इस और शासन प्रशासन का भी कोई ध्यान नहीं आलम यह है कि सार्वजनिक स्थानों पर ठोकने की मनाही के बावजूद अभी तक प्रशासन द्वारा इस पर चालानी कार्रवाई भी शुरू नहीं की गई है।
पुलिसकर्मी भी थके नहीं दिख रहा डंडा,,,,
कोराना महामारी के चलते लगे लोकडाउं मैं सबसे अधिक मेहनत पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर पड़ी ऐसे में लॉक डाउन फॉर आते-आते पुलिसकर्मी भी बुरी तरह से थक चुके हैं और अब वह उतनी सतर्कता के साथ काम नहीं कर पा रहे बाजारों में भी भीड़ को संभालने में अप पुलिस कर्मी अपनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं जिसके चलते लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।