Now Reading
रेत माफियाओं ने फिर दिखाई दबंगाई, जब्त रेत उठाने पहुंचे, पुलिस ने खदेड़ा

रेत माफियाओं ने फिर दिखाई दबंगाई, जब्त रेत उठाने पहुंचे, पुलिस ने खदेड़ा

भिंड जिले में रेत खदानों (mines) पर डीआईजी (DIG) राजेश हिंगणकर के छापा (Raid) मारने के अगले ही दिन माफिया (mafia) फिर सक्रिय हो गया. डीआईजी के निर्देश पर कल भारी मात्रा में अवैध रेत ज़ब्त की गयी थी. माफिया के गुर्गे आज वो रेत उठाने पहुंच गए. उन्होंने कवरेज के लिए गए मीडियाकर्मियों को धमकाया.खबर पाकर फौरन डीएसपी (dsp) हेड क्वाटर सतीश दुबे मौके पर पहुंचे और रेत चुराकर भाग रहे डंपर पकड़ लिए.

कल डीआईजी राजेश हिंगड़कर ने खनिज टीम के साथ भरौली थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक रेत खदानों पर छापा मारा था.कार्रवाई की गयी. कार्रवाई के दौरान खुद डीआईजी और खनिज विभाग की टीम मौजूद थे. मौके पर जमा बड़ी मात्रा में अवैध रूप से निकाली गयी रेत ज़ब्त की गयी थी. डीआईजी ने दो दिन पहले अवैध रेत खनन में लिप्त दो पुलिस वालों को सस्पेंड किया था. दोनों की पोस्टिंग श्योपुर में है लेकिन भिंड में इस अवैध काम में शामिल थे।

जिले में बड़े पैमाने पर सिंध नदी से रेत की अवैध खुदाई की जा रही है.हाल ही में आए डीआईजी राजेश हिंगणकर को इसकी शिकायतें लगातार मिल रही हैं. इस बीच डीआईजी से कुछ थाना प्रभारियों ने शिकायत की कि श्योपुर में पदस्थ दो पुलिसकर्मी भिंड जिले में आकर वसूली और रेत की अवैध खुदाई कर रहे हैं. शिकायत सही पाए जाने पर डीआईजी ने मंगलवार को आदेश जारी कर दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर अपने ऑफिस में अटैच कर दिया.

खदानों पर छापा
बुधवार को उन्होंने फिर से रेत खदानों पर पहुंचकर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान जिला माइनिंग विभाग की टीम भी उनके साथ थी. कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध रूप से खोदी गयी रेत रखी मिली. डीआईजी ने सारी रेत ज़ब्त करने के निर्देश खनिज विभाग को दिए. पुलिस वालों के निलंबन के सवाल पर डीआईजी ने कहा- दोनों की जांच की जा रही है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top