जमीनी विवाद को लेकर चली गोलियां, बेटे की मौत, पिता घायल
May 27, 2020

जमीनी विवाद को लेकर चली गोलियां,
भिंड जिले के गोहद थाना अंतर्गत चंदू पुरा में बुधवार सुबह 10 बजे जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने खेत पर जाकर खेत जोत रहे देवेंद्र पुत्र दुलारे गुर्जर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है। वहीं पिता दुलारे के ऊपर आरोपियों ने ट्रैक्टर चला दिया, जिससे गंभीर घायल हुए हैं। वहीं एक व्यक्ति रामकेश पिता जवान सिंह घायल हुआ है।
,घटना में रामदुलारे,गजेंद्र,रामकेश गुर्जर घायल, हुए हैं और घायलों को गंभीर हालत में किया ग्वालियर रेफर,जियाजी पुर गांव की महिला सरपंच पुत्र अशोक गुर्जर ओर साथियों पर गोली मारने का आरोप लगा है,गोहद थाना इलाके के चंदू पूरा गांव की घटना।भारी पुलिस बल मोके पर पहुंच गया है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जूट गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।