कोरोना से भोपाल में दैनिक नईदुनिया अखबार के मालिक का निधन

भोपाल। कोरोना वायरस ने भोपाल में एक अखबार मालिक की जीवन लीला समाप्त कर दी।दैनिक नईदुनिया भोपाल के प्रधान संपादक और मालिक राजेंद्र तिवारी “बड़े साहब” का चिरायु मेडिकल कॉलेज में आज सुबह निधन हो गया ।
नई दुनिया इंदौर से बंटवारे के तहत भोपाल मे दैनिक नईदुनिया का मालिकाना हक नरेन्द्र तिवारी जी बेटे राजेन्द्र तिवारी को मिला था। 1994 से वे लगातार भोपाल में दैनिक नईदुनिया का प्रकाशन और संपादन करते रहे हैं। चार दिन बीमार होने पर उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। उनके लंगस और किडनी में समस्याएं उत्पन्न हुई और आज सुबह 8 बजे उन्होंने अपनी देह त्याग दी दोपहर 12:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया।
वे अपने पीछे पुत्र अपूर्व तिवारी को छोड़ गए उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है। सागर जैन समाज के समाजसेवी मुकेश जैन ढाना ने उन्हें श्रदांजलि देते हुए कहा है कि तिवारी जी के निधन से पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। ढाना ने लंबे समय तक उनके साथ ब्यूरो चीफ के रूप में काम किया था।