मंत्री मंडल विस्तार की कवायद हुई तेज, राज्यपाल से मिले शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों के साथ सोमवार को राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में परीक्षाओं पर निर्णय लेने के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी बात हो सकती है।
सरकार अब में स्कूलों की परीक्षाओं पर निर्णय लेने के बाद कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को लेकर जल्द निर्णय ले सकती है। कोरोना वायरस को लेकर सावधानी के साथ परीक्षाओं का आयोजन कैसे किया जाए इस पर भी बात हो सकती है।लॉकडाउन के दौरान आज पूरे मध्य प्रदेश में नियमों का पालन करते हुए ईद मनाई जा रही है। ईदगाह में कम संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे। कोरोना वायरस को देखते हुए सभी ने अपने घरों में सुबह ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को फोन कर मुबारकबाद दी। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6720 के ऊपर पहुंच गई है। यहां इससे मरने वालों की संख्या 252 हो गई है वहीं 3408 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। मध्य प्रदेश में अभी कोरोना के 3315 एक्टिव केस हैं।