Now Reading
नोतपा शुरू, तेज धूप से जल रहा शहर, एसी कूलर फैल

नोतपा शुरू, तेज धूप से जल रहा शहर, एसी कूलर फैल

ग्वालियर।
आज से रोहिणी नक्षत्र में नौतपा शुरू हो गया है और इसके शुरू होते ही गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। इसके अलावा देश के कई राज्यों में पारा बढ़ेगा और आसमान से आग बरसने वाली है। IMD मौसम विभाग ने आज से देश के उत्तरी राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में पारा 47 डिग्री के पार जा सकता है।
ग्वालियर में नौतपा लोगों की परेशानी बढ़ाएगा। नौतपा में भीषण गर्मी बढ़ेगी तो पिछले रिकोर्ड भी तोड़ सकती है। हालांकि माह के अंत में राहत भी मिल सकती है।

नोतपे के पहले दिन की सुबह से तीखी धूप व गर्म हवाओं ने मौसम का पारा बढ़ा दिया।  पारा चड़ते ही एसी-कूलरों ने हांपना शुरू कर दिया। दोपहर में सड़कें सूनीं हो गई और लोगों का घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया। लोगों ने तेज धूप में जलन महसूस हुई और लोगों ने इससे बचने के लिए पेड़ों की छावं तलाशी। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि सोमवार से नौतपा लग रहे हैं। इस दौरान पारा और बढ़ेगा जो लोगों के लिए परेशानी बनेगा। हालांकि 29, 30 और 31 मई को राहत भरी खबर मिल सकती है मौसम में बदलाव आने की संभावना है हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

कूलर-एसी ने छोड़ा साथ-

दिन में तपन भरी गर्मी के कारण एसी कूलर ने भी लोगों को राहत नहीं दी। तीखी धूप के कारण दोपहर में शहर में सन्नाटा पसर गया। सुबह से सूरज की किरणों ने छत पर रखीं पानी की टंकियों में भरे पानी को गर्म कर दिया। जबकि पिछल साल मई माह में ट्रेम्प्रेचर 45.5 डिग्री तक ही पहुंच सका था। हालांकि गर्मी बढ़ते ही एसी कूलर की बिक्री भी बढ़ गई।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top