मंदिर में मिली युवक की लाश, पास ही रखी थी माउजर बंदूक

ग्वालियर। लाक डाउन 4 मैं जहां लोगों को कई रियायतें दे दी गई है वहीं अब अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और शहर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। इस बीच ग्वालियर के घाटी गांव इलाके में एक युवक की लाश मिली है जिसके बाद पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
ग्वालियर के घाटीगांव कस्बे मे संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत हो गयी।वहाँ मंदिर परिसर में मिली युवक राजवीर गुर्जर की लाश मिली।मृतक के सीने में गोली लगने पर मौत हुई। मौके से राउंड से भरी एक माउजर बंदूक भी पुलिस को मिली है। मंदिर के पुजारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुची। घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जखोदा की है। पुलिस ने शव को ग्वालियर पीएम हाउस पहुचा कर मामला कायम कर लिया है।युवक के परिजनों का कहना है कि मृतक रात में सोने चला गया था उसके बाद बाहर मंदिर परिसर में सुबह शव मिला।परिजन का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नही थी।