कोरोना संकट से निजात के लिए भगवान को लगेगा शीतल पेय का भोग, भक्तों को ऑनलाइन मिलेंगे दर्शन
May 23, 2020

ग्वालियर के प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर जनकगंज पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गंगा दशहरा पर्व दिनांक 23,05,2020 से प्रारंभ हो कर दिनांक 01,06,2020 तक मनाया जाएगा जिसमे प्रतिदिन अलग अलग शीतलपेय से प्रभु श्री को भोग लगाकर देश मे फेल रही कोरोना महामारी से जल्द राहत दिलाने के लिए प्रभु श्री से मंदिर पुजारी द्वारा कामना की जाएगी हालांकि अभी मंदिर के पट भक्तो के लिए वर्जित रहेंगे
गौरतलब है कि इस विश्व मे चल रही कोरोना महामारी के कारण श्री भगवान के भी मंदिर के पट (दर्शन) बंद है मंदिर में मनाए जा रहे पर्व के बारे में मंदिर के पुजारी जी ने बताया है कि इस बार केवल पुजारी जी प्रतिदिन श्री भगवान जी को ठंडे पेय ( दूध की लस्सी दही की लस्सी मिंस्क शेक गुलाब शर्वत ठंडाई) का भोग प्रतिदिन रात्रि में भोग लगाकर वर्षो से चली आ रही परम्परा का निर्वहन किया जाएगा बस इस बार आयोजन में मंदिर में भक्त हिस्सा नही ले पाएंगे उनको मंदिर प्रबंधन द्रारा शोशल मीडिया के द्वारा ही चल रही पूजा और भगवान के दर्शन लाभ प्राप्त होंगे
मंदिर पुजारी श्री संजय लव्हाटे बताया है की दस दिवसीय इस आयोजन में प्रतिदिन अलग अलग शीतल पेय पदार्थो द्वारा रात्रि में भजन आरती के उपरांत भगबान श्री का भोग लगाया जायेगा