Now Reading
कोरोना संकट से निजात के लिए भगवान को लगेगा शीतल पेय का भोग, भक्तों को ऑनलाइन मिलेंगे दर्शन

कोरोना संकट से निजात के लिए भगवान को लगेगा शीतल पेय का भोग, भक्तों को ऑनलाइन मिलेंगे दर्शन

ग्वालियर के प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर जनकगंज पर हर वर्ष की  भांति इस वर्ष भी श्री गंगा दशहरा पर्व दिनांक 23,05,2020 से प्रारंभ हो कर दिनांक 01,06,2020 तक मनाया जाएगा  जिसमे प्रतिदिन अलग अलग शीतलपेय से प्रभु श्री को भोग लगाकर  देश मे फेल रही कोरोना महामारी से जल्द राहत दिलाने के लिए प्रभु श्री से मंदिर पुजारी द्वारा कामना की जाएगी हालांकि अभी मंदिर के पट भक्तो के लिए वर्जित रहेंगे
गौरतलब है कि इस विश्व मे चल रही कोरोना महामारी के कारण श्री भगवान के भी मंदिर के पट (दर्शन) बंद है मंदिर में मनाए जा रहे पर्व के बारे में मंदिर के पुजारी जी ने बताया है कि इस बार केवल पुजारी जी प्रतिदिन श्री भगवान जी को ठंडे पेय ( दूध  की लस्सी दही की लस्सी मिंस्क शेक गुलाब शर्वत ठंडाई) का भोग प्रतिदिन रात्रि में भोग  लगाकर वर्षो से चली आ रही परम्परा का निर्वहन किया जाएगा बस इस बार आयोजन में मंदिर में भक्त हिस्सा नही ले पाएंगे उनको मंदिर प्रबंधन द्रारा शोशल मीडिया के द्वारा ही चल रही पूजा और भगवान के दर्शन लाभ प्राप्त होंगे
मंदिर पुजारी श्री संजय लव्हाटे बताया है की दस दिवसीय इस आयोजन में प्रतिदिन अलग अलग शीतल पेय पदार्थो द्वारा रात्रि में भजन आरती के उपरांत भगबान श्री का भोग लगाया जायेगा
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top