स्वागत करना चाहती थीं ममता बनर्जी, लेकिन मोदी ने दूर से ही जोड़ लिए हाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चक्रवाती तूफान एम्फन प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा कर रहे हैं। पीएम सबसे पहले विशेष विमान से कोलकाता पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल के साथ ही ममता बनर्जी ने पीएम का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने बहुत ही विनम्रतापूर्वक सीएम ममता बैनर्जी द्वारा आतिथ्य सत्कार के लिए लाए गए शॉल/दुपट्टे को सोशल डिस्टेंसिंग के चलते स्वीकार करने से मना कर दिया।
तूफान से हुए नुकसान का हवाई सर्वे करने के बाद पीएम मोदी ओडिशा जाएंगे और रात में ही दिल्ली लौट आएंगे। यह 83 दिन बाद पहला मौका है जब पीएम मोदी दिल्ली से बाहर निकले हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट और प्रयागराज का दौरा किया था। इस बीच, चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद आगे बढ़ गया है। दोनों राज्यों में 72 लोगों के मारे जाने की खबर है। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से अपील की थी कि वे प्रभावित हिस्से का दौरा करें और राहत पैकेज का ऐलान करें।