एस डी एम ने महिला जनपद सदस्य से फोन पर की बदतमीजी, ऑडियो वायरल

ग्वालियर।
ग्वालियर के भितरवार इलाके में एसडीएम द्वारा महिला जनपद सदस्य के साथ बदसलूकी के साथ बात करने का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वह क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को लोगों को मिल रहे खाने की गुणवत्ता की सवाल पर जलाते हुए मरीजों का ठेका ना होने की बात कह रहे हैं।
कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि क्वॉरेंटाइन सेंट्रो में रह रहे लोगों को ना तो गुणवत्तापर्ण
खाना मिल पा रहा है और ना ही अन्य सुविधाएं ताजा मामला ग्वालियर के भितरवार इलाके का है जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर के खाने में कीड़े निकलने के सवाल पर एसडीएम ने महिला जनपद सदस्य के साथ फोन पर बदसलूकी कर दी और कह दिया कि उन्होंने ठेका नहीं ले रखा है।ऑडियो में बदतमीज़ी से बात करते नजर आए एसडीएम के के गौर।-भितरवार के गोहिंदा ग्राम पंचायत की जनपद सदस्य एकता तिवारी से कहा अपने घर से भेज दो खाना।- भितरवार के मोहनगढ़ ग्राम के छात्रावास में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती हैं गोहिंदा के 11 कोरोना संदिग्ध।